IPL 2022 का पहला मैच CSK V KKR के बीच खेला जाएगा
IPL 2022 का पहला मैच CSK V KKR के बीच खेला जाएगा

IPL 2022 का पहला मैच CSK V KKR के बीच खेला जाएगा
दोनों टीम नए कप्तान के साथ नए सीजन में उतरेगी। महेंद्र सिंह धोनी ने दो दिन पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी। अब कमान रवींद्र जडेजा के हाथ में है। केकेआर भी ने कप्तान श्रेयर अय्यर के आने से नए जोश में मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन में केकेआर की कमान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के हाथ में थी, लेकिन उन्हें इस साल ऑक्शन में किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। अय्यर दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने दिल्ली को 2020 के फाइनल तक भी पहुंचाया है। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर नया कप्तान नियुक्त किया है।
और पढ़िए - CSK vs KKR: सज गए मैदान, आज से शुरू होगा 'इंडिया का त्योहार', ओपनिंग मैचों CSK के से भिड़ेगी KKR
किसके-किसके बीच होगा पहला मैच?
आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर में होगा।
कब खेला जाएगा चेन्नई और कोलकाता के बीच उद्घाटन मुकाबला?
यह मैच आज यानी 26 मार्च को मैच खेला जाएगा।
पहला मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
मैच के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। वहीं केकेआर और सीएसके के बीच मुकाबला लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
संभावित Playing XI
चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने
कोलकाता नाइट राइडर्स:
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती
और पढ़िए -